उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब की तस्करी में महिला समेत 2 गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - ऋषिकेश में अपराध

तीर्थ नगरी होने के कारण यहां शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. लेकिन इसके बावजूद भी शराब तस्करी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते दो अलग-अलग जगहों से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अवैध शराब की तस्करी में महिला समेत 2 गिरफ्तार.

By

Published : Sep 3, 2019, 8:12 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मनसा देवी फाटक और परशुराम चौक का है, जहां पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक महिला और एक युवक को तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. वहीं, युवक के पास से 50 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है.

अवैध शराब की तस्करी में महिला समेत 2 गिरफ्तार.

तीर्थ नगरी होने के कारण यहां शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. यही कारण है कि यहां पर शराब की तस्करी भारी मात्रा में हो रही है. अवैध शराब के खिलाफ लगातार पुलिस अभियान चला रही है. पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए मनसा देवी फाटक के पास से कौशल्या देवी नाम की एक महिला को अवैध तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने महिला के पास से तीन जरकिन से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

उप निरीक्षक सुमेर कुमार ने बताया कि दो जरकिन में 40-40 लीटर और एक जरकिन में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. पुलिस ने इस कच्ची शराब को जब्त कर लिया है, साथ ही पुलिस ने महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:दरोगा भर्ती प्रकरणः CBI कोर्ट में DGP रतूड़ी के दर्ज हुए बयान, मामले में 7 दरोगा हो चुके बर्खास्त

पुलिस ने परशुराम चौक के पास से शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति सुनील को भी गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस को अवैध 50 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details