देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को चंद्रबनी रोड से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की गयी है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
देहरादून में जानलेवा फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
कोतवाली पटेल नगर पुलिस द्वारा गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को चंद्रबनी रोड से गिरफ्तार किया गया है. अभिषेक कुमार और प्रशांत नाम के आरोपियों ने 14 नवंबर को अनुज और उसके साथियों पर अमन कार बाजार के सामने फायरिंग की थी. पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की गयी है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
14 नवंबर को चन्द्रबनी और शिमला बाईपास अमन कार बाजार के सामने पीड़ित अनुज और उसके साथियों पर अभिषेक कुमार उर्फ शैंकी चौधरी और प्रशांत द्वारा गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया था. घटना का जल्द खुलासा करने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई थी. इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ कर घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरे और आने जाने वाले मार्गों में लगे 33 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: नशे के 504 कैप्सूल और 75 टैबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार
गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ शैंकी चौधरी निवासी ग्राम झबीरन थाना नक्कुड़ जिला सहारनपुर और प्रशांत निवासी ग्राम पुठ्ठा थाना हीमपुर जिला बिजनौर को चन्द्रबनी रोड से गिरफ्तार किया गया. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई और दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.