उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में लाखों की ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

dehradun
दो अलग- अलग मामलों में ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 17, 2020, 8:41 AM IST

देहरादून: एयर इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन लाखों की ठगी करने वाला अंतरराष्ट्रीय शातिर आरोपी को प्रेम नगर पुलिस ने दरू चौक से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 1,49500 रुपए, एसबीआई एटीएम कार्ड, एयर इंडिया की फर्जी आईडी,एक मोबाइल, 2 सिम कार्ड,एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 8 महीने से बैंक लोन धोखाधड़ी कर फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

पढ़ें-साइबर ठग खबरदार ! अब इंस्पेक्टर हैं तैयार

दरअसल, 15 अक्टूबर को अनिल सिंह चौहान निवासी ग्राम श्यामपुर ने शिकायत दर्ज कराई की राजेश शर्मा निवासी जिला भरतपुर राजस्थान के द्वारा एयर इंडिया में नौकरी का झांसा देकर पीड़ित से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के तहत 50,000 रुपए ले लिए थे. कुछ दिन बीत जाने के बाद जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी टालमटौल करने लगा. जिसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी राजेश शर्मा के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद बीते दिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान दरू चौक से आरोपी राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

बैंक धोखाधड़ी मामला

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 8 महीने से बैंक लोन धोखाधड़ी कर फरार आरोपी को पुलिस ने कबाड़ी गली के पास ट्रेजरी के पास गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ जनपद के अन्य थानों में भी मुकदमे पंजीकृत हैं. कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि आरोपी अपने अन्य साथियों से मिलकर ऐसे मकान और जमीन की तलाश करते थे, जो बिकाऊ हों. जमीन और प्लॉट खरीदने के नाम पर संबंधित मालिकों से जमीन और मकान के कागजात चेक कराने के लिए आईडी मांगते थे और उसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंकों से लोन लेते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details