उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप के नाम पर देहरादून वासी से ठगे 10 लाख, बिहार से दो गिरफ्तार

देहरादून में ओला ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की घटना हुई है. दो आरोपियों को उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार से गिरफ्तार किया है.

Uttarakhand STF arrested Two accused
Uttarakhand STF arrested Two accused

By

Published : Dec 17, 2021, 2:09 PM IST

देहरादून:देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग और डिलीवरी को लेकर भी अब साइबर धोखाधड़ी का खेल शुरू हो चुका है. ऐसा ही ताजा मामला देहरादून से सामने आया है. यहां ओला ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) और साइबर क्राइम पुलिस टीम ने बिहार के नवादा जिले में छापेमारी कर दो शातिर साइबर ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

STF की गिरफ्त में आए दोनों साइबर ठगी के आरोपी रूपेश कुमार और संदीप कुमार ने देहरादून निवासी एक व्यक्ति को ओला ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. बिहार के नवादा जिले से संचालित होने वाले गिरोह के दोनों गिरफ्तार ठगी के आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक चेक बुक, एटीएम जैसे सामान बरामद हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ के शिकंजे में आए दोनों ही ठगी के आरोपी बिहार के नवादा जिले के अंतर्गत आने वाले एक ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं. उत्तराखंड STF टीम ने दोनों आरोपियों को बिहार की शेखपुरा सीमा से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:हरिद्वार की औद्योगिक नगरी सिडकुल में दिखा गुलदार, खौफजदा लोग

उत्तराखंड एसटीएफ के अजीत सिंह के मुताबिक बिहार के नवादा जिले से गिरफ्तार किए गए दोनों ही साइबर ठगी के आरोपियों से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई थी. इनका नेटवर्क बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक फैला हुआ है. फिलहाल बिहार नवादा से गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाकर उनसे जुड़े नेटवर्क को खंगाल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details