उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैष्णो देवी में हेली सेवा देने के नाम पर ₹9 लाख की ठगी, दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार - Fraud in the name of Vaishno Devi travel heli service

वैष्णो देवी में हेली सेवा उपलब्ध करवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों ने मां वैष्णो देवी हेली सेवा देने के नाम पर फर्जी साइट www.pawanhansride.com तैयार की थी.

two-accused-of-cheating-in-the-name-of-heli-service-in-vaishno-devi-arrested-from-bihar
वैष्णो देवी में हेली सेवा देने के नाम पर ₹9 लाख की ठगी

By

Published : Apr 10, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Apr 10, 2022, 10:23 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने वैष्णो देवी हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. 9 लाख की धोखाधड़ी करने वाले वाले इस गिरोह के दो लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. इनसे 12 फोन, 14 सिम कार्ड, 18 एटीएम, डेबिट कार्ड की बरामदगी भी की गई है. आरोपियों ने पर्यटन की आड़ में वैष्णो देवी हेली सेवा देने के नाम पर फर्जी साइट www.pawanhansride.com भी तैयार की थी.

बता दें मामले में निपुण शारदा निवासी इन्द्ररोड डालनवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने वैष्णो देवी हेली सेवा देने के नाम पर फर्जी साइट www.pawanhansride.com बनाकर पीड़ित से फोन से संपर्क किया. जिसके बाद ऑनलाइन हेली सेवा बुक कराने के नाम पर 9,00,000 की धोखाधड़ी की. वहीं पीड़ित से अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा कराया गया. इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने देहरादून में मुकदमा दर्ज किया था.

पढ़ें-3 मई से शुरू होगी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, ऐसे पहुंचें दर्शन करने

प्रभारी निरीक्षक पंकज पोखरियाल ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा पीड़ित को Phone Pay व Paytm के लिए जो मोबाइल नंबर दिये थे व धोखाधड़ी से मिले थे. धनराशि सिटी यूनियन बैक ऑफ इण्डिया व बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में मांगी गई थी. जिसके बाद इन खातों की जानकारी हासिल की गई. जिसके बाद दो आरोपी अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन और रवि कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से घटना में प्रयोग एक दर्जन मोबाइल, 18 एटीएम कार्ड व विभिन्न कंपनियों के सिम बरामद किये गये हैं.

पढ़ें-रामनवमी के दिन बन रहे ये दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व एवं अन्य खास बातें

अपराध का तरीका:आरोपियों ने मां वैष्णो देवी हेली सेवा देने के नाम पर फर्जी साइट www.pawanhansride.com तैयार की थी. शिकायतकर्ता द्वारा साईट पर मां वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा को लेने के लिए गूगल से नंबर सर्च कर फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया. आरोपियों ने शिकायतकर्ता को ऑनलाइन व्हाट्सएप चैट कर रेट लिस्ट भेजी. जिसके बाद हेली सेवा बुक कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर धनराशि विभिन्न वॉलेट व खातों में प्राप्त की. शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि को एटीएम के माध्यम से निकाल ली जाती थी.

Last Updated : Apr 10, 2022, 10:23 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details