देहरादून: थाना बसंत विहार क्षेत्र के शास्त्री नगर से एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने किशोरी का अपहरण करके इस गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों तलाश में जुट गई है.
पीड़ित किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई की विक्रम और उसके दोस्त की पहले से ही नाबालिग पर गंदी नजर थी. 23 दिसंबर की रात 11 बजे किशोरी बाथरूम गई, उसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसका अपहरण किया और उसे अपने कमरे में ले गए.