देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिडौवाली (कंडोली) इलाके में सोमवार देर रात दो चोरों ने एक बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया. लेकिन जब दोनों आरोपियों को मौके से नकदी या कोई कीमती सामान नहीं मिला तो चोरों ने घर में आग लगा दी और फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
पीड़ित मकान मालिक राजकुमार शाह ने बताया कि यह घटना रात 11 बजे से 11:30 बजे के बीच की है. उनको आग लगने की घटना की सूचना पड़ोस के लोगों ने दी. मकान में आग लगने की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं. हालांकि, तबतक काफी सामान जलकर राख हो चुका था.
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बावजूद भी पुलिस अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर सकी है. उधर, पुलिस अभी इस बात की भी जांच नहीं कर पाई है कि यह चोरी का प्रयास था या फिर किसी रंजिश के चलते भवन में आग लगाई गई है. फिलहाल, पुलिस दोनों ही विषय में सीसीटीवी में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.
पढ़ें- स्कूल गई नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार, एक आरोपी भी माइनर