विकासनगर:नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. वहीं, देहरादून पुलिस द्वारा ऑपरेशन सत्य के तहत लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 150 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को भी सीज किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. यह चेकिंग अभियान कुंदन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में किया गया.
150 ग्राम चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पहुंचे जेल - ऑपरेशन सत्य
देहरादून पुलिस द्वारा ऑपरेशन सत्य के तहत लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 150 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें:हेलीकॉप्टर की लैंडिंग व पार्किंग के लिए अब ऑनलाइन मिलेगी अनुमति, सीएम ने किया सॉफ्टवेयर का शुभारंभ
डाकपत्थर चौकी प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि ऑपरेशन सत्य के तहत बरवाला में चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार की तलाशी ली गई. जिन से 150 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपियों की पहचान आकाश शर्मा निवासी अस्पताल रोड थाना विकासनगर और धीरज निवासी इंदिरा उद्यान मार्ग थाना विकास नगर जनपद देहरादून के रूप में हुई है. बता दें कि, धीरज पेशे से फोटोग्राफर है और घर के बाहर ही फास्ट फूड की दुकान चलाता है.