उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण करने वाला कस्टम ऑफिस का सुपरवाइजर साथी के साथ गिरफ्तार

नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण करने वाले दो आरोपी रिजवान और इमरान को पुलिस ने उधमसिंह नगर के किच्छा से गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया.

आरोपी

By

Published : Oct 21, 2019, 11:42 PM IST

देहरादूनः पटेल नगर क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने किच्छा से गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

गौर हो कि, बीते 5 सितंबर को पीड़िता के पिता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने एक युवक पर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया था. साथ ही आरोपी युवक ने फोन पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

ये भी पढे़ंःपिंकी रावत हत्याकांडः पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द हो सकता है खुलासा

वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद किया था. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत अतिरिक्त मुकदमा दायर किया.

ये भी पढे़ंःछात्रवृत्ति घोटाला: सात और शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मामला दर्ज, तीन UP और एक राजस्थान का

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आसिफ को जेल भेज दिया था. उधर, पीड़िता ने बयान देते हुए आरोपी आसिफ के साथ उसके अन्य 2 साथी रिजवान और इमरान पर भी अपहरण का आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए रविवार को एक कस्टम आफिस में सुपरवाइजर रिजवान और सीमेंट के व्यवसायी इमरान को किच्छा से गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details