उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार - देहरादून न्यूज

मसूरी पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो वाहन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है.

मसूरी में बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2019, 1:37 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि गिरफ्तार चोर बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है. इससे पहले भी वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

मसूरी में बाइक चोर गिरफ्तार

कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि दर्शन सिंह नेगी ने शनिवार देर शाम तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने मसूरी-कैंपटी रोड सांझा दरबार के पास देर शाम अपनी बाइक खड़ी की थी. जब सुबह आकर देखा तो उनकी बाइक गायब थी.

कैंथोला ने बताया कि उन्होंने दर्शन सिंह की शिकायत पर एसएसआई मोहन सिंह, एसआई विनेश कुमार ,कांस्टेबल राकेश राणा और कॉन्स्टेबल विजेंद्र रावत को लेकर एक टीम का गठन किया और टीम को चोरी हुई बाइक को जल्द से जल्द खोजने के लिए कहा गया और दर्शन सिंह नेगी की बाइक ढूंढने के लिए लगाई गई पुलिस टीम को मंगलवार को देर शाम कामयाबी मिली और हाथी पांव रोड से दो शातिरों को बाइक से साथ गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- उधम सिंह नगर में बढ़ा साइबर क्राइम, 6 महीने में 180 से ज्यादा शिकायतें दर्ज

मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया दोनों आरोपी मसूरी के ही रहने वाले हैं, जिनका नाम मयंक और सुरजीत है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर देहरादून कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details