उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: देह व्यापार में संलिप्त दो लोग गिरफ्तार, तीन महिलाओं को पुलिस ने छुड़ाया - Two accused arrested in prostitution case at vikasnagar

देह व्यापार मामले में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने लेहमन पुल हरर्बटपुर के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने तीन पीड़िताओं को उनके चुंगल से छुड़ाया.

Two accused arrested in prostitution case
देह व्यापार मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2021, 3:18 PM IST

विकासनगर:देह व्यापार मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चालाया. इस दौरान लेहमन पुल हरर्बटपुर के पास टीम ने एक वाहन रोका. पुलिस को सूचना थी कि तीन युवक और तीन युवतियां देह व्यापार के सिलसिले में जा रही थीं. इनके पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है. हालांकि, मौके से एक आरोपी फरार हो गया. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके चुंगल से तीन महिलाओं को छुड़ाया है.

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली विकासनगर प्रभारी निरीक्षक और एएचटीयू की संयुक्त टीम ने लेमन पुल हरबर्टपुर में चेकिंग के दौरान देह व्यापार में संलिप्त आरोपी अक्षय और मुकर्रम उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद भी हुई.

ये भी पढ़ें:2017 किडनी कांड का मुख्य आरोपी गुवाहाटी से गिरफ्तार, नाम बदल कर रहा था प्रैक्टिस

अभियुक्तों के चुंगल से टीम ने तीनों पीड़ितों को छुड़ाया. पीड़िताओं ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्तों ने नौकरी का झांसा देकर और उनके गरीबी का फायदा उठाकर अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लगा देते थे.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकर्रम उर्फ मोनू पुत्र रमजान, निवासी ग्राम जीवनगढ़, थाना विकासनगर और अक्षय कुमार पुत्र पप्पू कुमार, निवासी ग्राम सट्टा रसूलपुर, शामली, उत्तर प्रदेश को अनैतिक देह व्यापार मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके चुंगल से तीन पीड़ितों को छुड़ाया गया है. वहीं एक अभियुक्त फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. फरार अभियुक्त की पहटना राजकुमार पुत्र शिव कुमार महतो, निवासी वाल्मीकि बस्ती विकासनगर के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details