देहरादून:राजधानी के थाना पटेलनगर पुलिस ने लाखों की चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. शातिरों ने बीती 24 अगस्त को तिरंगा एंक्लेव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस चोरों को माल समेत तुंतोवाला पुल के पास से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बीती 24 अगस्त को राकेश अरोड़ा निवासी तिरंगा एंक्लेव ने थाने में सूचना दी थी कि उनके घर से कुछ अज्ञात चोरों ने नगदी व सोने के जेवरात हाथ साफ कर दिये हैं. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ के खिलाफ पुलिस में तहरीर भी दी थी. वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.