विकासनगर: कालसी थाना पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से 70 हजार रुपये की कीमत की 4 बैटरी और अन्य सामान भी बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी कब्जे में लिया है.
हरबर्टपुर के एटमबाग गांव के निवासी टेक्नीशियन आकाश मुल्तानी ने कालसी थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि व्यास भूड धोइरा में एक निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगा है. जिससे बीती रात अज्ञात चोरों ने चार बैटरियां और अन्य सामान चोरी कर लिया है. आकाश की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर एक जांच टीम का गठन किया. इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया.
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी:कालसी थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि चोरों की तलाश करने के लिए पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि कल रात जिन चोरों ने मोबाइल टावर से चोरी की है वो साहिया की तरफ से कालसी होते हुए विकासनगर की ओर जाने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने काली माता मंदिर के पास एक सफेद रंग की बोलेरो को रोका और तलाशी ली. तलाशी में मोबाइल टावर की 4 बैटरी समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी दबोच लिया.
पढ़ें- POP कांट्रेक्टर को एडवांस देने के नाम पर ठगे ₹70 हजार, एक क्लिक पर गई गाढ़ी कमाई
अशोक राठौड़ ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा. गिरफ्तार अभियुक्त महेंद्र नाथ निवासी- उदपाल्टा, साहिया) और मोहन कुमार आगाराम (निवासी- बराड़ समाल्टा) हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि महेंद्र नाथ टैक्सी गाड़ी चलाता है और करीब 6 महीने से नशे का आदी है. इनके द्वारा टावर से बैटरी चोरी करने में करीब 2 से 3 घंटे लग जाते हैं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से अन्य जानकारी भी मिली है. पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.