डोईवालाःदेहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर डोईवाला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डोईवाला पुलिस के बताया कि अंकुश पुत्र रघुवीर सिंह निवासी रेशम माजरी और आदर्श पुत्र सुधीर कुमार निवासी रिस्पना रोड करनपुर देहरादून ने डोईवाला पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने बताया है कि देहरादून डीएल रोड नालापानी के रहने वाले कुमार संभव नाम के व्यक्ति ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में सरकारी नौकरी लगवाने के एवज में मेडिकल परीक्षा क्लियर करने का झांसा दिया और इस व्यक्ति ने अंकुश से 3 लाख 80 हजार और आदर्श कुकरेती से 10 लाख रुपये हड़प लिए. चंडीगढ़ बुलाने और रिजल्ट निकलवाने संबंधी धोखाधड़ी की.