उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी चिटफंड कंपनी की आड़ में की करोड़ों की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस लगातार एक्शन में है. दून पुलिस ने फर्जी चिटफंड कंपनी की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पौड़ी पुलिस ने ज्वैलरी चमकाने वाले गिरोह के मास्टर माइंउ को बिहार से गिरफ्तार किया है.

uttarakhand police in action
फर्जी चिटफंड कंपनी की आड़ में की करोड़ों की धोखाधड़ी

By

Published : Aug 4, 2023, 5:33 PM IST

देहरादून/पौड़ी:थाना कैंट पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत करोड़ो रुपए की फर्जी चिटफंड कंपनी की आड़ में 2014 से 2019 तक धोखाधड़ी करने वाले फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के 3 सदस्य अभी फरार चल रहे हैं.जिनकी तलाश जारी है. वहीं, पौड़ी पुलिस ने भी लंबे समय से फरार 5 हजार के इनामी बदमाश को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है. बदमाश पहाड़ी क्षेत्रों में आभूषण चमकाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का काम करता था.

फर्जी चिटफंड कंपनी की आड़ में धोखाधड़ी: ऑपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के लिए एसएसपी के निर्देशन में थाना कैन्ट पर टीमें गठित कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 27 फरवरी 2023 क जरीन खान निवासी सरस्वती विहार डाकपत्थर ने एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी ने पीड़िता को कमीशन पर नौकरी पर रखकर उनके माध्यम से जनता से पैसे लेकर अपने पास जमा करवाना और पैसे वापस मांगने पर वापस ना लौटाना सहित जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना कैंट में धोखाधड़ी सहित चिटफंड एक के तहत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया आरोपियों के खिलाफ जांच के दौरान BUDS अधिनियम 2019 की बढ़ोतरी की गई. आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे. साथ ही जांच के दौरान आरोपियों ने दो कंपनी 1 सर्वोत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी, 2-सर्वोत्तम जनश्री संचय निधि लिमिटेड के माध्यम से साल 2013-14 से साल 2019 तक लगभग 500-600 लोगों से ठगी कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की. आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त की गई धनराशि से बरेली उत्तर प्रदेश में 60 बीघा भूमि खरीदी गई है. जिस पर पुलिस टीम ने कम्पनी में कार्यरत आरोपी महेश कुमार और राजेन्द्र सिंह को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.

आभूषण चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी

आभूषण चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी: पौड़ी पुलिस ने लंबे समय से फरार 5 हजार के इनामी बदमाश को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है. बदमाश पहाड़ी क्षेत्रों में आभूषण चमकाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. बीते साल 2022 में रिखणीखाल में आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा आरोपी को अब न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details