देहरादून: बलवा और हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपियों को थाना बसन्त विहार पुलिस ने सुभाष नगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी न्यायालय़ में सरेंडर करने की फिराक में थे.दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.
बता दें थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत 14 अप्रैल की रात एक युवक से सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने मारपीट कर दी थी. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद ये वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मारपीट के दौरान आरोपियों ने युवक पर पत्थरों से भी हमला किया. जिसके बाद पीड़ित ने चार आरोपियों के खिलाफ थाना बसंत विहार में मुकदमा पंजीकृत करवाया.
पढे़ं-पौड़ी Tiger Terror पर बोले वन मंत्री सुबोध उनियाल, 'जरूरत पड़ी तो बाघ को मारने का देंगे आदेश'
14 अप्रैल को शुभम कुमार निवासी ऋषि विहार ने अर्पित राठी, राज थापा, तनिष्क, शिवांग व उनके 10-12 अन्य दोस्तों के खिलाफ जान से मारने की नियत से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत करवाया. सार्वजनिक स्थान पर हुयी मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उनकी सम्पत्तियों की कुर्की की कार्रवाई के निर्देश दिये.
पढे़ं-पौड़ी में Tiger Terror: ड्रोन, ट्रैपिंग कैमरों के बाद लगाये गये चार लाइव कैमरे, WWF की टीम भी पहुंचेगी रिखणीखाल
साथ ही एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया की आरोपियों गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था. गठित टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के निवास स्थान और अन्य संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहे थे. पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुयी की घटना में शामिल आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायालय के समक्ष सरेंडर करने के फिराक में है. जिस पर पुलिस टीम ने जानकारी लेते हुए सूचना के आधार पर घटना में शामिल मुख्य आरोपी अर्पित राठी और राज थापा को सुभाषनगर से गिरफ्तार किया.