देहरादून: साल भर पहले अमेजन कंपनी से लाखों का सामान लेकर फरार हुए पांच में से दो डिलीवरी बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस दो युवकों को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं एक आरोपी की तलाश में पुलिस अभी भी लगी है.
जानकारी देती एस पी सिटी श्वेता चौबे. आपको बता दें कि सहारनपुर रोड में स्थित रेड गो सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 5 डिलीवरी बॉय लगभग 22 लाख रुपये के पैकेटों की डिलीवरी के लिए ऑफिस से निकले और माल लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद कंपनी के मालिक रविन्द्र बुटोला ने थाना क्लेमन टाउन में पांचों डिलीवरी बॉय के खिलाफ तहरीर दी थी. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी.
वहीं मामले में पुलिस ने 21 अक्टूबर 2018 को दो आरोपी सरफराज ओर राजेश को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और बचे हुए तीन आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी. वहीं सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो और आरोपी पुनीत और दर्शन को गाजियाबाद में उनके घर से हिरासत में लिया है. साथ ही चुराया गया सामान भी जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस को अभी भी पांचवें आरोपी रोहित की तलाश है.
वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग अमेजन जैसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डिलीवरी बॉय की नौकरी लेते हैं. और कंपनी को विश्वास में डिलीवर के नाम पर सारा माल एक साथ उठा लेते हैं. और डिलीवर ना करके सामान को सस्ते दामों में बेच देते हैं. जिससे अच्छी-खासी आमदनी हो जाती है. साथ ही बताया कि पांचों लोग डिलीवरी के काम को एक साथ करते थे ताकि डिलीवरी कराने के नाम पर अधिक से अधिक सामान कंपनी से लिया जा सके.
वहीं मामले में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि अक्टूबर 2018 में थाना क्लेमन टाउन क्षेत्र के अमेजन स्टोर से 5 डिलीवरी बॉय समान लेकर निकले थे. लेकिन आरोपियों ने ग्राहकों तक समान नहीं पहुंचाया और सामान लेकर फरार हो गए थे. साथ ही बताया कि इस मामले में अक्टूबर में मुकदमा लिखा गया था और 2 आरोपियों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही 2 अन्य आरोपियों की सूचना मिलने पर सोमवार को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से कुछ नगदी के साथ सामान भी बरामद कर लिया गया है.