उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्विटर से कांग्रेस को 'हैंडल' कर रहे किशोर उपाध्याय, अभी तक नहीं बदला पुराना अता-पता - bjp leader kishore upadhyay latest news

भाजपा नेता किशोर उपाध्याय का ट्विटर हैंडल अभी भी उन्हें कांग्रेस से जोड़े हुए हैं. उनके प्रोफाइल में लगी गई फोटो में भी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के फोटो लगाए गए हैं.

twitter-handle-of-kishor-upadhyaya-is-still-being-operated-in-the-name-of-congress-leader
ट्विटर से कांग्रेस को 'हैंडल' कर रहे किशोर उपाध्य्याय

By

Published : Feb 23, 2022, 7:36 PM IST

देहरादून: किशोर उपाध्याय भले ही अब कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हो लेकिन उनका ट्विटर हैंडल अभी उन्हें कांग्रेसी ही बता रहा है. यही नहीं ट्विटर पर मौजूद प्रोफाइल भी उनके कांग्रेसी होने की तस्दीक कर रहा है. दरअसल, किशोर उपाध्याय ने अपने नाम के साथ आईएनसी यानी इंडियन नेशनल कांग्रेस शब्द भी जोड़ा है. जिसके साथ आज भी उनका ट्विटर हैंडल चल रहा है.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कई अहम पदों पर रहने वाले किशोर उपाध्याय भले ही भाजपा में शामिल हो गए हो लेकिन आज भी उनके ज्यादातर फॉलोवर कांग्रेस के ही हैं. किशोर उपाध्याय के टि्वटर हैंडल पर 23400 फॉलोअर्स हैं, जिनमें अधिकतर कांग्रेस पृष्ठभूमि से जुड़े लोग हैं. अब इसमें कुछ एक भाजपाई नाम भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. मगर, उनके फॉलोअर्स बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े नेता और कार्यकर्ता ही हैं.

किशोर उपाध्याय की ट्विटर प्रोफाइल का स्नैप शॉट.

पढ़ें-पौड़ी: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण 10 महीने में 12 गर्भवती महिलाओं की मौत

दूसरी, तरफ यदि उनके द्वारा फॉलो किए गए लोगों की सूची को देखें तो इसमें भी कांग्रेस के ही बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. इस हैंडल से न तो भाजपा के ना तो ऑफिशल पेज को फॉलो किया गया है और ना ही कोई बड़ा नेता को इससे फॉलो किया गया है.

पढ़ें-उत्तरकाशी में मरीज को बर्फीले रास्ते से कैसे ले गए अस्पताल, देखिए ये VIDEO

खास बात यह है कि भाजपा ने किशोर उपाध्याय को टिहरी विधानसभा सीट पर पार्टी का टिकट दिया है. बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से भी भाजपा का प्रचार और अपने पक्ष में कमल के फूल पर मतदाताओं को मत देने के लिए भी लिखा है. उनका पेज @kupadhyayINC नाम से है. जिसमें उनको पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस और ex-minister दिखाया गया है.

यही नहीं उनके प्रोफाइल में लगी गई फोटो में भी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के फोटो लगाए गए हैं. इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने किशोर उपाध्याय से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह इन दिनों चुनाव में व्यस्त हैं लेकिन अब अपने प्रोफाइल फोटो को जल्द ही बदल लेंगे. यही नहीं उन्होंने अकाउंट का नाम बदलने को लेकर तकनीकी जानकारों से भी बात करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details