उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छत पर नहाते वक्त हाईटेंशन की चपेट में आए जुड़वा भाई, कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती - Twin brothers scorched due to high tension in dehradun

देहरादून के बनियावाला में दो जुड़वा भाई अपने छत पर नहा रहे थे. तभी बगल से गुजरने वाली हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों झुलस गए. आनन फानन में दोनों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद से परिवार के लोग सकते में हैं.

Twin brothers scorched due to high tension
हाईटेंशन की चपेट में आए जुड़वा भाई

By

Published : May 24, 2022, 10:41 PM IST

देहरादून: थाना बसंत विहार क्षेत्र के बनियावाला में दोनों मासूम छत पर नहा रहे थे. तभी बगल से गई हाईटेंशन की चपेट में आ गए, जिसके बाद घर में अफरा तफरी मच गई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चों को अस्पताल भिजवाया. जहां एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि 7 साल के गोलू और सुमित छत पर नहा रहे थे. उसी दौरान पास से गई 135 केवी की हाईटेंशन तार की चपेट में दोनों आ गए. जिसमें दोनों बुरी तरह से झुलस गए. परिजनों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें:सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पड़ोसी को बताया मौत का जिम्मेदार

पुलिस ने बताया कि एक बच्चे की हालत गंभीर है. कोरोनेशन अस्पताल में डॉक्टर बच्चों की जिंदगी बचाने में जुटे हैं. गोलू और सुमित का कल जन्मदिन भी है. दोनों मासूम जन्मदिन से एक दिन पहले हादसे का शिकार हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे के बाद से परिवार सकते में है. कोरोनेशन अस्पताल में एक मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details