देहरादून: थाना बसंत विहार क्षेत्र के बनियावाला में दोनों मासूम छत पर नहा रहे थे. तभी बगल से गई हाईटेंशन की चपेट में आ गए, जिसके बाद घर में अफरा तफरी मच गई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चों को अस्पताल भिजवाया. जहां एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि 7 साल के गोलू और सुमित छत पर नहा रहे थे. उसी दौरान पास से गई 135 केवी की हाईटेंशन तार की चपेट में दोनों आ गए. जिसमें दोनों बुरी तरह से झुलस गए. परिजनों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है.