देहरादून: राजधानी देहरादून की एनडीपीएस कोर्ट ने एक चरस तस्कर को 20 साल कैद की सजा सुनाई है, साथ ही 2 लाख रुपये जुर्माना अदा करने का फैसला सुनाया है. जुर्माना राशि अदा न करने के एवज में दो साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी.
मामला 21 अक्टूबर 2016 का है, जब मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी ताजवर सिंह ने देहरादून के आईएसबीटी के पास भूरा अंसारी को गिरफ्तार किया था. कार्रवाई के दौरान चरस तस्कर भूरा अंसारी के कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गई थी. सभी साक्ष्य व सबूत के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने न्यायालय के समक्ष चार्जशीट दाखिल की.