उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

31 मार्च तक हाउस टैक्स जमा करने की डेडलाइन, भीड़ कम करने के लिए नगर निगम कर रहा ये काम - उत्तराखंड न्यूज

हाउस टैक्स जमा कराने वालों को अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. क्योंकि अब नगर निगम बैंक की तर्ज पर टोकन सिस्टम शुरू करने जा रहा है. जिससे काउंटर पर अतरिक्त भीड़ जमा न हो.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Mar 12, 2020, 8:16 PM IST

देहरादून: वित्तिय वर्ष 2019-20 में 50 करोड़ रुपए का लक्ष्य पूरा करने के लिए नगर निगम देहरादून कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. नगर निगम हाउस टैक्स के रूप में अभीतक 42 करोड़ वसूल चुका है. नगर निगम 20 मार्च तक हाउस टैक्स जमा करने वालों को 20 प्रतिशत छूट दे रहा है. 20 मार्च के बाद ये छूट नहीं मिलेगी.

नगर निगम ने साफ किया है कि 31 मार्च के बाद बकायेदारों को नोटिस जारी किया जाएगा. अप्रैल से जुर्माने के साथ निगम हाउस टैक्स वसूलने का काम करेगा. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 31 मार्च हाउस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख तय की गई है. 31 मार्च तक जो अपना हाउस टैक्स जमा नहीं करेगा उन पर टैक्स के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, 15 मार्च तक बारिश-बर्फबारी के आसार

हाउस टैक्स जमा कराने वालों को अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. क्योंकि अब नगर निगम बैंक की तर्ज पर टोकन सिस्टम शुरू करने जा रहा है. जिससे काउंटर पर अतरिक्त भीड़ जमा न हो सके. वहीं लोगों के बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियों की भी व्यवस्था निगम प्रशासन करेगा. आगामी वित्तीय साल से यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. अभी हाउस टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम ने चार काउंटर खोले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details