उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबरः अब जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक साथ खड़े हो सकेंगे 20 प्लेन

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं जहाजों को खड़ा करने के लिए एप्रेन बनकर तैयार हो रहा है. जहां अब 20 जहाज एक साथ खड़े हो सकेंगे.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एक साथ 20 जहाज हो सकेंगे खड़े

By

Published : Nov 21, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 7:50 PM IST

डोइवाला :जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आये दिन नए आयामों को छू रहा है. ऐसे में हवाई सफर करने वाले यात्रियों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसे देखते हुए एयरपोर्ट पर जहाजों को खड़ा करने के लिए दूसरा एप्रेन बनकर तैयार होने जा रहा है.

बता दें कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है.अब नए एप्रेन पर 20 जहाज एक साथ खड़े हो सकेंगे. बुधवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर नए एप्रेन पर सुबह के वक्त का नजारा बेहद खास रहा. नए एप्रेन एरिया में दिल्ली से पहुंची एलायंस एयर फ्लाइट को वाटर कैनन से सलामी दी गई. इस दौरान एयरपोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी इस नजारे को देखने के लिए मौजूद रहे. इस उपलब्धि को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कड़ी में बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक साथ खड़े हो सकेंगे 20 प्लेन

ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर बोले केएन गोविंदाचार्य, कहा- असदुद्दीन औवेसी को नहीं लें सीरियसली

एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि 32 हजार स्क्वायर मीटर में विस्तारित हो रहे एयरपोर्ट का करीब 20 हजार स्क्वायर मीटर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब काफी जहाजों को पार्क किए जा सकेगा. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट के एक्सटेंशन का कार्य 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. एप्रेन का कार्य पूरा हो जाने के बाद एक साथ 20 जहाज इस एप्रेन पर खड़े हो सकेंगे. जिसमें 10 छोटे और 10 बड़े जहाज शामिल हैं.

Last Updated : Nov 21, 2019, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details