देहरादून :कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहू एवं टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बीते 8 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. एक्ट्रेस मोहिना के फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में मोहिना ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कोरोना संक्रमण होने के बाद अपने अनुभवों को साझा किया है.
टीवी एक्ट्रेस मोहिना ने वीडियो साझा करते हुए सभी को न सिर्फ कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया, बल्कि उन्होंने कहा कि वो बीते कई दिन से ऋषिकेश एम्स में हैं. शारीरिक दिक्कत से ज्यादा मानसिक परेशानी है. अपने परिवार के बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले उनकी सास बीमार हुईं. पहले सास का टेस्ट करवाया था, जो कि नेगेटिव पाया गया. उनका बुखार ठीक नहीं हुआ तो फिर टेस्ट करवाया गया. इस बार का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. हमारी वजह से किसी और को कोरोना नहीं हुआ है, क्योंकि हम घर पर ही थे.
मोहिना ने कहा कि अगर आप बीमार हैं, तो घर पर रहने और इसके बारे में चिंता करने के बजाय टेस्ट कराना सबसे अच्छा है. उन्हें खुशी है कि उन्होंने परीक्षण करवा लिया. इसके अलावा, अगर आप कोरोना पॉजिटिव हैं, तो विश्वास करें यह घातक नहीं है. यह कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बुजुर्गों और बच्चों को प्रभावित करता है. मोहिना ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट अभी नेगेटिव नहीं आया है लेकिन उन्हें अपने सास-ससुर और भतीजे की चिंता है.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में डिजिटल पेमेंट का क्रेज, 53% लोगों ने ऑनलाइन जमा किया बिल
मोहिना ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह बीमारी शारीरिक रूप से ज्यादा मानसिक रूप से परेशान कर रही है. वायरस का होना अच्छा नहीं है क्योंकि हमने इसके बारे में पहले ही बहुत कुछ सुना है. लेकिन वो अभी अच्छा महसूस कर रही हैं, क्योंकि अब कोरोना के लक्षण कम हो गए हैं. वायरस को दूर करने के लिए खुद को मानसिक रूप से सकारात्मक रखना जरूरी है. ऐसा कोई उपचार नहीं है जिससे हम नहीं गुजर रहे हैं लेकिन आप अपने शरीर को मजबूत बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:मोहिना कुमारी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अनुभव, 'कोरोना की वजह से सो नहीं पा रहीं'
जैसे ही ये रिश्ता क्या कहलाता है के को-स्टार और अच्छे दोस्त गौरव वाधवा के साथ बातचीत शुरू हुई मोहिना भावुक हो गईं. गौरव ने मोहिना से पूछा कि वह अपना दिन कैसे बिताती हैं. इसके जवाब में मोहिना ने बताया कि उनको और उनके पति को एक साथ रखा है. लिहाजा वो अपने पति के साथ समय व्यतीत कर रही हैं और बातें करती रहती हैं. मोहिना ने बताया कि हम दोनों बात करते समय मास्क पहनते हैं और एक साथ शो देखते हैं.