उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वर्गाश्रम क्षेत्र में टस्कर हाथी के उत्पात से खौफजदा ग्रामीण

स्वर्गाश्रम क्षेत्र में लोग टस्कर हाथी के आतंक से परेशान हैं.

Tusker elephant terror in Swargashram region
स्वर्गाश्रम क्षेत्र में टस्कर हाथी के उत्पात से खौफजदा ग्रामीण

By

Published : Feb 27, 2021, 9:37 PM IST

ऋषिकेश: स्वर्गाश्रम क्षेत्र में टस्कर हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी की लगातार आबादी क्षेत्र में आमद से स्थानीय लोग खौफजदा हैं, बावजूद इसके राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वनकर्मी हाथी की लगातार रिहायशी क्षेत्रों में बढ़ती आमद को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं.

स्वर्गाश्रम क्षेत्र में टस्कर हाथी के उत्पात से खौफजदा ग्रामीण

पार्क की गौहरी रेंज अंतर्गत स्वर्गाश्रम में हाथी ने एक चाय की दुकान को तहस-नहस कर दिया. इससे पहले भी हाथी नीलकंठ मार्ग पर तीन दुकानों को क्षतिग्रस्त कर चुका है. यही नहीं, टस्कर हाथी एक शख्स की जान तक भी ले चुका है, लेकिन रेंज के अधिकारियों ने अभीतक हाथी की रिहायशी क्षेत्र में आमद को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं. यही वजह है कि लगातार हाथी की धमक आबादी वाले क्षेत्रों में बढ़ रही है.

पढ़ें-क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता

हाथी के लगातार आबादी क्षेत्र में आने से स्थानीय लोग खौफ में हैं. उन्होंने पार्क प्रशासन से सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जाने की मांग की है. रेंज अधिकारी धीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गश्त को बढ़ाया गया है. टस्कर हाथी की आमद को रोकने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं. बताया कि हाथी को आबादी क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. उन्होंने हाथी की आमद को रोकने में स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details