देहरादूनःपर्यटक सीजन में हर साल पहाड़ों की रानी मसूरी में जाम की समस्या आम हो गई है. लेकिन अब जल्द ही इस जाम के झाम से लोगों को राहत मिलने जा रही है. यहां मसूरी शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग जल्द ही एक 2.7 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण करने जा रहा है. जिसकी डीपीआर भी तैयार कर ली गई है.
बता दें कि यह सुरंग मसूरी लाइब्रेरी चौक से करीब 4.5 किलोमीटर पहले पड़ने वाले हाथीपांव रोड के पास से शुरू होगी. जो कैंपटी फॉल रोड पर पड़ने वाले मसूरी इंटरनेशनल स्कूल तक जाएगी. ऐसे में इस सुरंग के बनने से कैंपटी फॉल जाने वाले पर्यटक लाइब्रेरी चौक में लगने वाले जाम से बच सकेंगे और सीधे कैंपटी फॉल पहुंच सकेंगे.