मसूरी:केंद्र सरकार की तरफ से 450 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले टनल के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने से मसूरी की जनता खुश हो गई है. स्थानीय लोगों के साथ व्यापार मंडल और मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक गणेश जोशी का गांधी चौक पर भव्य स्वागत किया और विधायक द्वारा मसूरी के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की. मसूरी गांधी चौक से कैंपटी मार्ग सक्रिय होने के कारण पर्यटन सीजन के समय पर लंबा जाम लगा करता है. जिससे देश -विदेश के मसूरी आने वाले पर्यटकों को खासी परेशानियां होती थी.
जिसको देखते हुए सरकार ने मसूरी में 450 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली टनल को हरी झंडी दे दी है. योजना की सैद्धांतिक स्वीकृत केंद्र सरकार से मिल चुकी है. उत्तराखंड होटल एसोसिएशन और मसूरी व्यापार मंडल ने कहा कि टनल बनने के बाद मसूरी में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलने के साथ पर्यटन व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द इस योजना को लेकर सर्वे का काम शुरू होगा.