ऋषिकेश:इन दिनों सोशल मीडिया पर ऋषिकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीपल के पेड़ पर आम लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि पीपल के पेड़ पर आम के कच्चे फल लटके हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को चमत्कार बताकर जबरदस्त तरीके से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी लाखों लोग देख चुके हैं.
ईटीवी भारत की पड़ता में वीडियो पूरी तरह फेक
यह वीडियो जिस जगह का बना है, वहां मौके पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची और वीडियो की सत्यता की पड़ताल की. यह वायरल वीडियो त्रिवेणी घाट के पास पुलिस चौकी के सामने लगे पीपल के पेड़ का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीपल के पेड़ पर लगे आम कोई चमत्कार नहीं है, बल्कि तेज हवाओं की वजह से आम की टहनी टूट कर आ गई थी, जिसमें आम लगे हुए थे. उसके बाद किसी ने आम को पीपल की टहनियों से चिपकाकर वीडियो बनाया है.