उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्या है पीपल के पेड़ पर लगे आम का सच, जानिए - rishikesh peepal tree

ऋषिकेश में पीपल के पेड़ पर आम लगे होने का वाडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का सच जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल की. आप भी देखिए क्या है सच्चाई.

mango on peepal tree
mango on peepal tree

By

Published : Jun 4, 2021, 9:23 PM IST

ऋषिकेश:इन दिनों सोशल मीडिया पर ऋषिकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीपल के पेड़ पर आम लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि पीपल के पेड़ पर आम के कच्चे फल लटके हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को चमत्कार बताकर जबरदस्त तरीके से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी लाखों लोग देख चुके हैं.

पीपल के पेड़ पर लगे आम का सच

ईटीवी भारत की पड़ता में वीडियो पूरी तरह फेक

यह वीडियो जिस जगह का बना है, वहां मौके पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची और वीडियो की सत्यता की पड़ताल की. यह वायरल वीडियो त्रिवेणी घाट के पास पुलिस चौकी के सामने लगे पीपल के पेड़ का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीपल के पेड़ पर लगे आम कोई चमत्कार नहीं है, बल्कि तेज हवाओं की वजह से आम की टहनी टूट कर आ गई थी, जिसमें आम लगे हुए थे. उसके बाद किसी ने आम को पीपल की टहनियों से चिपकाकर वीडियो बनाया है.

पढ़ें- उत्तराखंड के आयुर्वेद विशेषज्ञों ने बनाई ब्लैक फंगस 'किलर' मशीन

यह किसी की शरारत

लोगों ने इस प्रकार वीडियो बनाया और दिखाया कि ये आम पीपल के पेड़ पर लगे हुए हैं. ईटीवी भारत की पड़ताल में पीपल के पेड़ में आम लगने का वीडियो फेक है. ये हरकत किसी शरारती तत्व की हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details