उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आया ट्रक, घंटों बंद रहा कालसी-चकराता मार्ग

कालसी-चकराता मार्ग पर देर रात पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक ट्रक सड़क पर पलट गया. जिसमें वहान चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए.

मलबा गिरने के कारण बंद हुई सड़क.

By

Published : Aug 9, 2019, 12:52 PM IST

विकासनगर: कालसी-चकराता मार्ग पर देर रात पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक ट्रक सड़क पर पलट गया. इस दुर्घटना में वाहन चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, पत्थर गिरने की वजह से मार्ग शुक्रवार सुबह 8 बजे तक बंद रहा. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को साइड कर मार्ग को सुचारु किया.

जौनसार बावर की लाइफलाइन कही जाने वाली कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर देर रात पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण एक ट्रक सड़क पर पलट गया. जिसमें ट्रक चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया.

मलबा गिरने के कारण बंद हुई सड़क.

पढ़ें:विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, पति के हाथ की कटी नस

पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण मार्ग देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक बंद रहा. जिस कारण सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. वहीं, सुबह 8 बजे लोक निर्माण विभाग ने मलबा हटाने वाली मशीन की मदद से पत्थर हटाया और ट्रक को साइड किया. जिसके बाद कालसी चकराता मार्ग पर यातायात को सुचारू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details