उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी के ट्रक के साथ धरा गया आरोपी, दो साथी फरार - डोईवाला हिंदी समाचार

डोइवाला के जॉलीग्रांट स्थित पेट्रोल पंप से एक ट्रक चोरी मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी का साथ देने वाले गालिब और शहजाद अभी फरार चल रहे हैं.

चोरी के ट्रक के साथ धरा गया आरोपी

By

Published : Oct 14, 2019, 8:09 PM IST

डोइवाला:नगर में पिछले महीने 15 सितंबर को पेट्रोल पंप से एक ट्रक चोरी हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस कई दिनों से जगह-जगह दबिश दे रही थी. वहीं पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी सूरजभान को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी का ट्रक भी बरामद हुआ है.

चोरी के ट्रक के साथ धरा गया आरोपी

बता दें कि 15 सितंबर को जॉलीग्रांट स्थित पेट्रोल पंप से एक ट्रक चोरी हो गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए मुजफ्फरनगर निवासी सूरजभान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपी की पत्नी व बच्चे देहरादून में किराए के मकान में रहते हैं. वहीं आरोपी ने बताया कि रोजगार ना मिलने के कारण पैसों की तंगी हो गई, अपने साथ शहजाद व गालिब नाम के व्यक्तियों को साथ लेकर जॉलीग्रांट पेट्रोल पंप से डंपर को चोरी कर लिया था.

ये भी पढें: BJP विधायकों की अनर्गल बयानबाजी पर CM सख्त, सिखाया अनुशासन का पाठ

मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी सूरजभान को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी का साथ देने वाले गालिब और शहजाद अभी फरार चल रहे हैं, उनको भी जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details