ऋषिकेश: प्रदेश में भारी बारिश हादसों का सबब भी बन रही है. वहीं, ऋषिकेश चीला मार्ग पर पड़ने वाली बरसाती बीन नदी उफान पर हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के करीब 80 गांवों का संपर्क टूट गया है. बीती देर रात से पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण बीन नदी का जलस्तर में तेजी से इजाफा हुआ है. वहीं, जल स्तर बढ़ने के कारण एक डंपर नदी को पार करते समय बीच में ही फंस गया. चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन ट्रक को नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका.
वहीं डंपर चालक ने वाहन को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. लगातार नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है वहीं डंपर आधे से अधिक नदीं में डूब गया है. वाहन चालक को बचाने के लिए स्थानीय लोग पहुंचे, जिसके बाद चालक की जान बच पाई.
उफनती बरसाती नदी के बीच में फंसा डंपर पढ़ें-ORANGE ALERT: प्रदेश में आज इन सात जिलों में अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
गौर हो कि प्रदेश में मानसून सीजन में स्थित कई जगह भयावह बनी हुई है. बीते दिनों उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई थी. उत्तरकाशी में हुई घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हो गए थे. जिनको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया था.
वहीं, बीते देर रात भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे-58 चमधार के पास बाधित हो गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से मार्ग बंद हो गया. लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार मार्ग को खोलने में जुटे हैं. उधर, रुद्रप्रयाग, चमोली जाने वाले वाहनों को खिर्सू-खेड़ाखाल राज्य मार्ग की तरफ से डायवर्ट किया गया है.