विकासनगर: सेलाकुई पछुवादून ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान और विधायक मुन्ना सिंह चौहान मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रक संचालकों ने अपनी समस्याओं को रखा. जिला पंचायत और विधायक ने सभी ट्रक संचालकों की समस्याओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रक संचालकों और जनप्रतिनिधियों में सामंजस्य स्थापित करना था. इस दौरान मुख्य अतिथियों के सामने ट्रक संचालकों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि सेलाकुई में स्थित फैक्टरी संचालकों और बाहरी प्रदेशों के ट्रक चालकों की हठधर्मिता के कारण इन दिनों सेलाकुई क्षेत्र सहित आसपास के ट्रक संचालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आर्थिक संकट से भी गुजरना पड़ रहा है. जिस वजह से इस व्यवसाय से जुड़े 300 लोगों के परिवार प्रभावित हो रहे हैं.