उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा, दुकान हुई क्षतिग्रस्त - uttarakhand news

हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास स्थित मंशादेवी रेलवे फाटक के पास सीमेंट से लदा एक ट्रक हरिद्वार की ओर से आ रहा था. तभी ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया, और वहां स्थित एक मिट्टी के बर्तन बेचने वाली दुकान में घुस गया.

accident
ट्रक

By

Published : Feb 8, 2020, 11:28 PM IST

ऋषिकेश:हरिद्वार बाईपास स्थित मंशादेवी रेलवे फाटक के पास एक सीमेंट से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया. जिस कारण दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि घटना के समय सड़क पर आवाजाही नहीं थी. मौके पर स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा

शनिवार देर शाम हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास स्थित मंशादेवी रेलवे फाटक के पास सीमेंट से लदा एक ट्रक हरिद्वार की ओर से आ रहा था. तभी ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया, और वहां स्थित एक मिट्टी की बर्तन बेचने वाली दुकान में घुस गया. जिसकी वजह से दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. दुकान के शटर के साथ-साथ दुकान की दीवार भी टूट गई. साथ ही दुकान के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल भी ट्रक की चपेट में आने की वजह से पूरी तरह टूट गई. बता दें कि हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास बेहद व्यस्त सड़क है, लेकिन गनीमत रही कि उस दौरान वहां से कोई आवाजाही नहीं हो रही थी. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

ये भी पढ़े:हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए नहीं शुरू हो पाई हेलीकॉप्टर सेवा, यात्री हुए निराश

स्थानीय पार्षद विपिन पंत ने बताया कि सीमेंट से भरा एक ट्रक जो अचानक एक दुकान में घुस गया और दुकान का शटर और दीवार टूट गई. उन्होंने बताया स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, हालांकि चालक ने नशा नही किया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details