देहरादून:हरिद्वार रोड पर गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक स्विफ्ट कार के ऊपर पलट गया. हादसे में गाड़ी सवार चार लोग ट्रक के नीचे दब गये, जिससे चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के दौरान ट्रक को काटकर चारों लोगों को सही सलामत बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल, गाड़ी में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे, जो बीते शुक्रवार देर रात शादी समारोह से घर लौट रहे थे. हरिद्वार रोड से स्विफ्ट कार जैसे ही अजबपुर रेलवे फाटक पहुंची वैसे ही गाड़ी के ऊपर गन्ने का ओवरलोड ट्रक अचानक से पलट गया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद सीओ डालनवाला नेहरू कॉलोनी पुलिस कर्मियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे.