उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत - प्रदेश में सड़क हादसे

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं विकासनगर में एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 8:41 AM IST

विकासनगर: बाढ़ वाला जूडो लोहारी मोटर मार्ग पर लोहारी डैम के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने शव को बमुश्किल खाई से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नमकीन की सप्लाई के लिए उत्तरकाशी गया था और लौटते समय वाहन हादसे का शिकार हो गया.

एसडीआरएफ टीम ने शव को किया रेस्क्यू:थाना कालसी द्वारा एसडीआरएफ टीम के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर को सूचना मिली कि एक ट्रक 200 मीटर खाई में गिर गया है. जिसके बाद टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. टीम ने खाई में उतरकर ट्रक से शव को बाहर निकाला और शव को पुलिस को सौंपा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग ने गंवाये दोनों पैर, अस्पताल में हुई मौत

हादसे में चालक की मौके पर मौत:एसडीआरएफ के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि वाहन नमकीन की सप्लाई के लिए उत्तरकाशी गया था. वापसी के दौरान जूडो लोहारी डैम के पास वाहन अनियंत्रित होकर अचानक गहरी खाई में गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी. हादसे में ट्रक चालक बहादुर (42) पुत्र तेग बहादुर निवासी ज्वालापुर हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details