डोईवाला:कोरोना की वजह से जो ट्रक चालक दूसरे राज्यों और पहाड़ी क्षेत्रों में सामान लेकर जाते थे अब कई दिन बीत जाने के बाद उनके एक या दो चक्कर ही लग पा रहे हैं. इससे ट्रक चालकों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. ट्रक चालक अब सरकार से टैक्स माफी की मांग कर रहे हैं.
ट्रक चालकों का कहना है कि कोरोना काल ने उनकी कमर तोड़ दी है. जिन मालिकों के पास पहले कई ट्रक हुआ करते थे, अब केवल एक ही ट्रक रह गया है. वहीं राज्य सरकार ट्रक चालकों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. दूसरे कई राज्यों ने ट्रक चालकों की परेशानी को देखते हुए टैक्स माफ कर दिया है. उत्तराखंड सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसके चलते ट्रक मालिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और सरकार से टैक्स माफी की मांग कर रहे हैं. ट्रक यूनियन से जुड़े लोगों ने सरकार में राज्यमंत्री करण बोरा से मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया.