मसूरी: देहरादून-मसूरी सड़क मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराया. पैराफिट से टकराकर ट्रक वहीं पर रुक गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक को दूसरे स्थान पर खड़ा कराया.
स्थानीय निवासी हस्ताराम थापा ने बताया कि एक ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गया. इससे पैराफिट टूट कर उनके घर के ऊपर गिर गया. हस्ताराम ने बताया कि ट्रक का आधा हिस्सा उनके घर की तरफ लटक गया. इसको देखकर आनन-फानन में उन्होंने अपने परिजनों को घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.