उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-देहरादून सड़क मार्ग पर पैराफिट से टकराया ट्रक, टला बड़ा हादसा - मसूरी हिंदी समाचार

मसूरी-देहरादून मार्ग पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गया. पैराफिट टूटकर एक घर पर जा गिरा. गनीमत रही कि घर के भीतर के सभी लोगों को कुछ नहीं हुआ.

Mussoorie
मसूरी-देहरादून सड़क मार्ग पर पैराफिट से टकराया ट्रक

By

Published : Aug 20, 2021, 4:11 PM IST

मसूरी: देहरादून-मसूरी सड़क मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराया. पैराफिट से टकराकर ट्रक वहीं पर रुक गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक को दूसरे स्थान पर खड़ा कराया.

स्थानीय निवासी हस्ताराम थापा ने बताया कि एक ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गया. इससे पैराफिट टूट कर उनके घर के ऊपर गिर गया. हस्ताराम ने बताया कि ट्रक का आधा हिस्सा उनके घर की तरफ लटक गया. इसको देखकर आनन-फानन में उन्होंने अपने परिजनों को घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: उफनते नाले पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग, वीडियो वायरल

वहीं, हस्ताराम ने कहा कि अगर पैराफिट ना होता तो ट्रक उनके घर के ऊपर ही गिर जाता. इससे एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. हस्ताराम ने बताया कि घर में उनकी पत्नी और बच्चे थे. गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details