उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: लांगा रोड पर ट्रक-पिकअप की टक्कर, एक बच्चे की मौत - Truck and pickup collision on Langa road

लांगा रोड के पास ट्रक और पिकअप की टक्कर (truck and pickup collision) हो गई. इस घटना में एक 13 साल के बच्चे की मौत (13 year old child died) हो गई, जबकि कई अन्य लोग भी घायल हो गये.

Etv Bharat
सहसपुर थाना क्षेत्र की लांगा रोड पर ट्रक और पिकअप की टक्कर

By

Published : Nov 13, 2022, 3:36 PM IST

विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र के लांगा रोड पर देर रात को एक ट्रक और पिकअप की आपस में टक्कर(truck and pickup collision) हो गई. इस घटना में पिकअप में बैठी सवारियां घायल हो गई. आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लेमन अस्पताल हरबर्टपुर भिजवाया.

सहसपुर थाने पर देर रात्रि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लांगा रोड के पास एक ट्रक नंबर UK 16CA 09 12 एवं पिकअप UK16CA0446 की आपस में टक्कर हो गई. जिसके कारण पिकअप में बैठी सवारियां घायल हो गई. जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए लेमन अस्पताल हरबर्टपुर भिजवाया गया.

घायलों में परवेज पुत्र नसीम निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर 13 वर्ष (13 year old child died) को अधिक चोटे होने के कारण डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया. जिसकी मंहत इंद्रेश अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

पढे़ं-उमेश शर्मा ने फेसबुक पर 'चैंपियन' को दी पटखनी! प्रणव बोले- विरोधी की बातों से नहीं पड़ता फर्क
सहसपुर थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया मृतक का पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. पीड़ितों की तरफ से तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details