उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ियों से भरे ट्रक का हुआ बेक्र फेल, चालक की चालाकी से बची 18 जिंदगी

नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे एक कांवड़ियों से भरे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, लेकिन चालक ने ब्रेक फेल होने के बावजूद ट्रक सवार लोगों को बचा लिया. जिससे ट्रक सवार 18 लोगों की जिंदगी बच गई.

By

Published : Jul 29, 2019, 11:30 PM IST

truck accident

ऋषिकेशःतीर्थनगरी में एक कांवड़ियों से भरे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया. इस दौरान चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे ही पलट दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे के वक्त ट्रक में 18 लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक सावन के दूसरे सोमवार पर एक ट्रक में 18 लोग सवार होकर नीलकंठ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. तभी काली मंदिर के पास अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, लेकिन चालक ने ब्रेक फेल होने के बावजूद ट्रक सवार लोगों को बचा लिया. हालांकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

ये भी पढे़ंःशर्म हे उत्तराखंडः बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ले ली महिला की जान, कौन देगा जुड़वा नवजात को मां का प्यार?

गनीमत ये रही कि ट्रक का ब्रेक फेल तीव्र मोड़ और ढलान से पहले ही हो गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक सहारनपुर के छुटमलपुर से आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details