हल्द्वानी: कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बजुनियाहल्दू व पतलिया सहित दर्जनों गांवों में काफी दिनों से हाथियों का आतंक बना हुआ है. हाथियों के झुंड ने किसानों की कई हेक्टेयर धान और गन्ने की फसल रौंद डाली, जिससे किसान काफी परेशान हैं. हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी कालाढूंगी कार्यालय पहुंचकर वन क्षेत्राधिकारी का घेराव किया और हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की.
किसानों का कहना है कि आए दिन जंगली जानवर खास तौर पर हाथी उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि कोई ठोस रणनीति बनाकर वन विभाग हाथियों से उनकी फसलों को बचाए. हाथियों के आतंक से परेशानी ग्रामीण कई बार अपनी गुहार लेकर वन विभाग के अधिकारियों के पास जा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है.
पढ़ें-वन्यजीव तस्करों के रिकॉर्ड खंगालेगा वन विभाग, अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों का भी तैयार होगा बॉयोडाटा