उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में त्रिवेणी सेना करेगी कूड़ा यूजर चार्ज कलेक्शन, स्वच्छ्ता अभियान में निभाएगी अहम भूमिका - Garbage Collection in Rishikesh

ऋषिकेश में त्रिवेणी सेना को कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. त्रिवेणी सेना कूड़ा कलेक्शन और स्वच्छ्ता अभियान में अहम भूमिका निभाएगी. नगर निगम प्रशासन ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत समूहों की महिलाओं को योजना का हिस्सा बनाया है. शुरुआत में एक समूह को दो वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है.

Etv Bharat
ऋषिकेश में त्रिवेणी सेना करेगी कूड़ा कलेक्शन

By

Published : Apr 27, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 7:31 PM IST

ऋषिकेश में त्रिवेणी सेना करेगी कूड़ा कलेक्शन

ऋषिकेश: शहर में कूड़ा कलेक्शन सिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने नया तंत्र विकसित किया है. 40 वार्डों के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को शामिल कर त्रिवेणी सेना बनाई है. यह सेना अब शहर में घर-घर कूड़ा कलेक्शन शुल्क वसूलेगी. इससे न सिर्फ समूह से जुड़ी महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, बल्कि नगर निगम की आमदनी भी बढ़ेगी.

दरअसल, शहरी क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए यह योजना राज्य के कई निकायों में कारगर साबित हुई है. लिहाजा, अब इस योजना का क्रियान्वयन ऋषिकेश में भी एक मई से किया जा रहा है. 20 महिला स्वयं सहायता समूहों की 200 महिलाओं को योजना में शामिल किया गया है. एक मई से समूह की महिलाएं नगर क्षेत्र में घर-घर का सर्वे कर डाटा तैयार करेंगी. इसके बाद कूड़ा कलेक्शन के शुल्क की वसूली उन्हीं के जिम्मे होगी. कूड़ा कलेक्शन से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए वह निगम को अवगत कराएंगी. वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था का फीडबैक भी अधिकारियों को देंगी.
पढ़ें-पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए बदरीनाथ के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

शुल्क की नियमित वसूली से निगम की आय में बढ़ोतरी की उम्मीद है. योजना के तहत वसूली की धनराशि का 25 फीसदी हिस्सा महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया जाना है, बाकी की रकम नगर निगम में जमा होनी है. नगर निगम प्रशासन ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत समूहों की महिलाओं को योजना का हिस्सा बनाया है. शुरुआत में एक समूह को दो वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है.

हर महीने मिलेंगे 25 हजार:स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए रोजगार का यह नया मौका है. कुल 20 स्वयं सहायता समूहों को शहर में 40 वार्ड का जिम्मा दिया गया है, जिसमें एक समूह पर दो वार्ड की जिम्मेदारी है. निगम के अधिकारियों के मुताबिक एक वार्ड से करीब 50 हजार रुपये से ज्यादा कूड़ा कलेक्शन शुल्क के तौर पर मिलने की उम्मीद है. दो वार्ड के कुल एक लाख रुपये को समूह निगम में जमा कराएगा. ऐसे में उन्हें इस रकम से 25 प्रतिशत यानी 25 हजार रुपये से अधिक दिए जाएंगे. एक समूह में करीब 10 महिलाएं का ग्रुप है.
पढ़ें-Chardham Yatra: तीन धामों में अभीतक 95,617 भक्तों ने किए दर्शन, बदरीनाथ धाम के 27 को खुलेंगे कपाट

नगर निगम में दिया प्रशिक्षण:शहर में त्रिवेणी सेना में शामिल महिला स्वयं सहायता समूहों को कामकाज का तौर-तरीका सीखाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में योजना में शामिल समूहों की महिलाओं ने भाग लिया. उन्हें सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट व अन्य अधिकारियों ने डाटा तैयार करने और शुल्क कलेक्शन समेत साफ-सफाई से संबंधित कई कार्यों का प्रशिक्षण दिया.

कूड़ा कलेक्शन में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को शुल्क वसूली और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर करने के लिए त्रिवेणी सेना प्रोजेक्ट बोर्ड से पास कराया जा चुका है. इस पर अब प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एक मई से शहर में समूह से जुड़ी महिलाएं काम करना शुरू करेंगी.

चंद्रकांत भट्ट, सहायक नगर आयुक्त, ऋषिकेश

यह समूह हैं शामिल: त्रिवेणी सेना में गायत्री, जागृति, सुरभि, चिराग, सियाराम, सहारा, श्री गणेश, गणपति, एकता, रिद्धि सिद्धि, नीलकंठ, उड़ान, पूजा, उज्ज्वल, यमकेश्वर महादेव, कार्तिक, विनायक, लक्ष्मी और स्वाभिमान आजीविका स्वयं सहायता समूह शामिल हैं. फिलहाल इन समूहों की महिलाओं को योजना में शामिल किया गया है.

Last Updated : Apr 27, 2023, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details