देहरादून: इस कोरोना काल में डिजिटल और टेक्नोलॉजी का बड़ा योगदान रहा है. इनके जरिए बहुत सी सेवाएं लोगों तक पहुंचाई गई. इससे ही लोगों को घर बैठे देश-दुनिया की जानकारी मिली. डिजिटल और टेक्नोलॉजी की महता को समझते हुए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बात की. जिसमें उन्होंने सुंदर पिचाई से प्रदेश में निवेश करने का अनुरोध किया है.
राज्य में आईटी सेक्टर के क्षेत्र में निवेश करने के लिए गूगल जैसी बड़ी कंपनी को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आमंत्रण भेजा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को अनुरोध करते हुए एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि छोटे शहरों में आईटी क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. कोविड-19 महामारी से विकास के वैकल्पिक मॉडल पर काम करने की जरूरत भी महसूस भी की जा रही है.
पढ़ें-महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर