देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आज आ रहे हैं. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत हासिल करती दिख रही है. इन रुझानों के आने के साथ ही देशभर में जश्न का माहौल है. वहीं, प्रदेश के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार बीजेपी फिर से प्रचंड बहुमत हासिल करेगी, जिसके लिए वो जनता को धन्यवाद देते हैं.
बता दें कि आज 542 सीटों पर मतगणना हो रही है, जिसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. त्रिवेन्द्र सिंह ने पीएम मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश के हित में काम किए हैं.