उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के परिणाम पर बोले सीएम, कहा- उन्हें प्रचंड बहुमत की थी उम्मीद - मोदी सरकार

देश की 542 संसदीय सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है, इसमें से कई सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. इन नतीजों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है.

trivendra-singh-rawat

By

Published : May 23, 2019, 1:19 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आज आ रहे हैं. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत हासिल करती दिख रही है. इन रुझानों के आने के साथ ही देशभर में जश्न का माहौल है. वहीं, प्रदेश के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार बीजेपी फिर से प्रचंड बहुमत हासिल करेगी, जिसके लिए वो जनता को धन्यवाद देते हैं.

लोकसभा चुनाव के परिणाम पर बोले सीएम, कहा- उन्हें प्रचण्ड बहुमत की थी उम्मीद

बता दें कि आज 542 सीटों पर मतगणना हो रही है, जिसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. त्रिवेन्द्र सिंह ने पीएम मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश के हित में काम किए हैं.

पढ़ें- कांग्रेस ने नहीं किया जमीनी स्तर पर काम, इस वजह से हुआ ये हाल: निशंक

यही नहीं, उन्होंने उत्तराखंड में पांच सीटों पर आए नतीजों को लेकर कहा कि उन्हें पहले ही विश्वास था कि उन्हें यहां भारी जीत मिलेगी, लेकिन उन्हें इंतजार वोट प्रतिशत का था जो पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा मिलता दिखाई दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है वो उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details