उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार के ढाई सालः उपलब्धियों के साथ सीएम ने बताया- पूरा हुआ पहला वादा - त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकाल

अपने ढाई साल के कार्यकाल पर बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश को इन ढाई सालों में दलालों से मुक्ति मिली है. साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाते हुए अबतक के कार्यकाल को सफल और जनहित में बताया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Sep 18, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 9:48 PM IST

देहरादून: प्रदेश में त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार को ढाई साल पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन ढाई सालों में अपनी सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को दलालों और भ्रष्टाचारियों से मुक्त कर अपना पहला वादा पूरा किया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने इन ढाई सालों के कार्यकाल पर बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार को गांव में रोड कनेक्टिविटी के लिहाज से 7 अवार्ड मिल चुके हैं. साथ ही पिछले 2 सालों से लगातार कृषि के क्षेत्र में मिलने वाला कृषि कर्मण अवार्ड भी प्रदेश को मिला है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उत्तराखंड को कई अवार्ड मिले हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल संचय के क्षेत्र में भी राज्य सरकार ने कई प्रयास किए हैं.

पढे़ं-अनिल बलूनी के 'अपना त्योहार-अपने गांव' से जुड़े मनोज तिवारी, गढ़वाली गीत गाकर की ये अपील

सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि प्रदेश में उद्योगों को लाने के लिए पहली बार किए गए इन्वेस्टर समिट में अबतक 17 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश धरातल पर उतरे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना से लेकर अबतक प्रदेश में 40 हजार करोड़ से भी कम निवेश हुआ है. जबकि, 11 महीने में ही उत्तराखंड की मौजूदा सरकार ने 17 हजार करोड़ का निवेश लाने में कामयाबी हासिल की है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल तक प्रदेश में 25 हजार करोड़ तक का निवेश धरातल पर उतारने की कोशिश की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य सरकार बेहतर प्रयास कर रही है और शिक्षकों की भर्ती में भी राज्य सरकार ने बढ़-चढ़कर काम किया है.

Last Updated : Sep 18, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details