ऋषिकेश: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन (corona vaccination) में मुस्लिम समाज में जनजागरूकता की कमी बताई है. उन्होंने कहा वैक्सीन को लेकर किसी को भी भ्रम में नहीं होना चाहिए. टीका लगाने से फायदा और न लगाने से नुकसान ज्यादा है. लिहाजा, सिर्फ मुसलमान ही नहीं, बल्कि तमाम मजहब के लोगों को आगे आकर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ऋषिकेश में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होने पहुंचे थे. जिसके बाद वे रेलवे रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से भी मुखातिब हुए. जहां उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य महकमा हर शख्स को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहा है. टीका नहीं लगाने पर उसके दुष्प्रभाव भी बताएं जा रहे हैं.
ऋषिकेश पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैक्सीन को लेकर कहा है कि देशभर के मुस्लिमों में वैक्सीन को लेकर एक भ्रम की स्थिति है. आज भी मुस्लिम समाज का एक बड़ा तबका वैक्सीन लगाने से डर रहा है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए और हम सब लोगों को भी उनको जागरूक करना चाहिए ताकि वह वैक्सीन लगाएं. उनको यह बताना होगा कि वैक्सीन लगाने से किसी तरह की कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं आएगी. अगर आप लोग टीकाकरण नहीं करते हैं तब जाकर आपको दिक्कत हो सकती है.