उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईकमान से मीटिंग कर लौटे त्रिवेंद्र, ETV भारत से बोले- PM मोदी ने ये कहा - Former CM Trivendra Singh Rawat Latest News

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत दिल्ली दौरे से वापस देहरादून लौट आये हैं. त्रिवेंद्र रावत ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे क्या कहा.

trivendra-singh-rawat-returned-from-delhi-tour
हाईकमान से मीटिंग के बाद देहरादून लौटे त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Aug 6, 2021, 5:07 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पहली दफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर देहरादून वापस लौटे हैं. इस दौरान उनकी हाईकमान से क्या कुछ बातचीत हुई उन्होंने इसकी जानकारी दी.

केंद्रीय नेतृत्व से पहली मुलाकात: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर वापस लौटे हैं. वापस लौटकर ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उनकी यह केंद्रीय नेतृत्व से पहली मुलाकात थी. हालांकि फोन पर उनकी गृह मंत्री अमित शाह से एक बार बात जरूर हुई थी. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि उनकी केंद्रीय नेताओं से मिलने की पूर्व से ही योजना थी. दिल्ली जाकर उन्होंने संगठन और हाईकमान के नेताओं को उन्हें 4 साल तक राज्य की सेवा करने पर धन्यवाद दिया.

पढ़ें-बाढ़ में फंसी युवती की गुहार : लगातार बढ़ रहा है पानी, प्लीज हमें बचा लीजिए

5 राज्यों के चुनावों पर चर्चा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेताओं से उनकी अत्यधिक सकारात्मक चर्चा हुई है. इस चर्चा में प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव इस समय पार्टी की पहली प्राथमिकता हैं. उन्हीं के संबंध में शीर्ष नेतृत्व से उनकी बातचीत हुई.

पढ़ें-BJP ने शुरू किया राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान, जुड़ेंगे 25 हजार कार्यकर्ता

15 दिन बाद फिर दिल्ली बुलाया गया: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने प्रदेश की राजनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की. जिसके बाद पीएम मोदी द्वारा उन्हें कुछ सुझावों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने की बात कही गई. एक बार फिर से 15 दिन बाद दिल्ली बुलाया गया है. निश्चित तौर से त्रिवेंद्र रावत की अगली दिल्ली यात्रा के बाद कुछ बड़ी जिम्मेदारी उन्हें राष्ट्रीय प्रदेश स्तर पर दी जा सकती है.

पढ़ें-गंगा में बहे महाराष्ट्र के MLA की बेटी समेत तीन लोग, दूसरे दिन भी जारी है सर्च

वहीं, इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश की मौजूदा राजनीति को लेकर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. कांग्रेस में कद्दावर नेता हरीश रावत को लेकर उन्होंने कहा कांग्रेस में चेहरे को लेकर अभी से कशमकश शुरू हो चुकी है, लेकिन भाजपा अपने कार्यों के दम पर चुनाव में जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कांग्रेस हरीश रावत को चेहरा बनाएगी यह अभी भी सुनिश्चित नहीं है, लेकिन उत्तराखंड में भाजपा अपने पूरे 5 सालों के कार्यकाल के आधार पर 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने का काम करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details