उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जुबानी जंग में नया ट्विस्ट, CM त्रिवेंद्र ने जताई हरीश रावत के साथ प्रदेश के बाहर घूमने की इच्छा - हरीश रावत ट्विटर

हरीश रावत ने अपने ट्विटर पर लिखा कि चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर जब उन्होंने पूर्व में बैठकें की थीं तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उनके द्वारा बैठक किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी. उन्होंने लिखा कि उन्हें तो काफल पार्टी करने तक की परमीशन नहीं दी गई.

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : May 2, 2019, 8:20 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच पिछले कई दिनों से जुबानी जंग छिड़ी हुई है. हरीश रावत ने ट्विटर के जरिए कहा था कि चुनाव के समय निर्वाचन आयोग ने उन्हें काफल पार्टी करने तक की परमीशन नहीं दी और सरकार में बैठे लोगों को अपनी और केंद्र सरकार की पीठ थपथपाने की इजाजत मिल रही है. जिस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत के साथ उत्तराखंड से बाहर घूमने की इच्छा जताई.

हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा ली जा रही तमाम बैठकों को निशाना बनाया. हरीश रावत ने अपने ट्विटर पर लिखा कि चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर जब उन्होंने पूर्व में बैठकें की थीं तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उनके द्वारा बैठक किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी. उन्होंने लिखा कि उन्हें तो काफल पार्टी करने तक की परमीशन नहीं दी गई. जबकी सरकार में बैठे लोगों को अपनी और केंद्र सरकार की पीठ थपथपाने की मिल रही है.

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरीश रावत के सोशल मीडिया में इस तरह के बयान के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवाब देते हुए कहा कि अगर हरीश रावत राजी हों तो वे उत्तराखंड से बाहर उनके साथ घूमने जाने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details