उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरेला पर्व पर होगा अर्बन और रूरल प्लान्टेशन, जानिए कैसी है तैयारी - उत्तराखंड न्यूज

हरेला पर्व को लेकर मुख्यमंत्री ने देहरादून जिलाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों की जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.

हरेला पर्व
हरेला पर्व

By

Published : Jun 16, 2020, 8:25 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में हर साल 16 जुलाई को हरेला पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस साल हरेला पर्व कोरोना वायरस के साये में मनाया जायेगा. जिसके के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने देहरादून जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.

जिलाधिकारी ने कहा कि 16 जुलाई को हरेला दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी व्यक्ति सभी की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा. बैठक में सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए की इस साल भी मिशन रिस्पना (पुनर्जीवन) को बरकरार रखते हुए शहरी क्षेत्रों में खाली सरकारी भूमि पर 'अर्बन प्लान्टेशन‘ और ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक भूमि पर 'रूरल प्लान्टेशन‘ के नाम से व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाए.

पढ़ें-यूथ कांग्रेस ने चिपकाए सांसद निशंक की गुमशुदगी के पोस्टर, दूरबीन से खोज भी की

साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के साथ बैठक कर उनकी डिमांड के अनुसार पौधों की किस्म और जरूरत अनुसार पौधे वृक्षारोपण के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएं. साथ ही जो ग्राम पंचायत सर्वाधिक वृक्षारोपण करेगी और जिस ग्राम पंचायत के पौधे सर्वाधिक सर्वाइव (जीवित) पाए जाएंगे ऐसी दोनों ग्राम पंचायतों को किसी विशेष सार्वजनिक समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि 15 जुलाई तक चिन्हित की गयी सभी लोकेशन पर पर्याप्त पौधे पहुंचा दिए जाएंगे. ताकि 16 जुलाई को एक ही समय में व्यापक वृक्षारोपण करना संभव हो सके. इसके पहले सभी विभाग स्थलों का चिन्हीकरण, गड्ढों की खुदाई, ब्लाॅक निर्धारण, रोपी जाने वाली पौधों की किस्में और शहरी क्षेत्रों में सौन्दर्यीकरण के लिए पौधों व पुष्पों की प्रजातियों इत्यादि का विस्तृत होमवर्क करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details