देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह समेत शासन के उच्चाधिकारियों के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर मंथन किया. इस दौरान राज्य की आर्थिकी में सुधार लाने और आजीविका के संसाधनों में वृद्धि के लिए गठित उच्च स्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष इंदु कुमार पाण्डे ने अंतरिम रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री को सौंपी.
राज्य की आर्थिकी के विकास को लेकर गठित उच्च स्तरीय कमेटी ने अंतरिम रिपोर्ट तो सौंप दी है, लेकिन अभी इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है. जल्द ही इसे तैयार किया जाएगा. कमेटी के अध्यक्ष इंदु कुमार पांडेय ने कहा कि प्रदेश की माइक्रो इकोनॉमी को रिवाइव करने की जरूरत है, इसके लिए बैंकों को सहयोगी बनाना होगा.
ये भी पढ़ेंःविधानसभा अध्यक्ष ने शराब की दुकान खोलने का किया विरोध, जानिए क्यों
स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन. राज्य में होने वाले पलायन से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर उद्योगों की स्थिति के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों पर सेक्टरवार एनालिसिस पर ध्यान देने पर उन्होंने बल दिया.
वर्तमान हालात में प्रदेश के पर्यटन पर बड़ा प्रभाव पड़ा है. इससे संबंधित उद्योग बड़ी संख्या में प्रभावित हुए हैं. भविष्य में इन्हें कैसे मजबूती प्रदान की जाए इस पर चिंतन जरूरी है. इसके लिए शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म की योजनाओं का स्थानीयता को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन करना होगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः ओलावृष्टि-वर्षा से कृषि और उद्यान को 26 करोड़ 34 लाख रुपये का नुकसान
उन्होंने जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक सेक्टरवार स्थिति के आकलन के लिए भी जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी देने को कहा. उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में राज्य की आर्थिकी की स्थिति का रुझान स्पष्ट हो पाएगा. इसके लिए सभी क्षेत्रों की स्थिति पर गहनता से ध्यान देने की उन्होंने जरूरत बताई.
औद्योगिक उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभावों, श्रमिक समस्याओं, संसाधनों की कमी के दृष्टिगत आर्थिकी के नए स्रोतों पर विचार करना होगा. उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल डेवलपमेंट प्लान भी तैयार किया जाना चाहिए. व्यय पर प्रभावी नियंत्रण के साथ ही एसडीआरएफ का स्कोप बढ़ाए जाने, हर जिले में उत्पादों के क्लस्टर तैयार करने की भी बात उन्होंने कही.
प्रवासियों के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने कही ये बात