उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रकाश पंत के आखिरी शब्दों को याद कर रो पड़े CM त्रिवेंद्र सिंह रावत - रो पड़े त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत याद करते हुए बताते हैं कि प्रकाश पंत दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में भर्ती थे. इसके बाद जब प्रकाश पंत इलाज के लिए अमेरिका जाने लगे तो वे उनसे मिलने पहुंचे. रात का समय था, इस दौरान प्रकाश पंत ने उनसे कहा था कि वे अमेरिका से इलाज करवाकर जरूर वापस लौटेंगे.

भावुक हुए CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Jun 5, 2019, 11:53 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के साथ ही प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना 30 साल पुराना साथी खो दिया है. आज प्रकाश पंत के निधन पर अमेरिका इलाज के लिए जाने से पहले उनके द्वारा कही बात को याद करते हुए सीएम रावत खुद को ना रोक पाए और उनका दर्द आसूंओं से बाहर आ गया.

भावुक हुए CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रकाश पंत पिछले 30 सालों से राजनीति में एक साथ थे. दोनों ही नेताओं ने राजनीति में उतार-चढ़ाव साथ-साथ देखे और कई बार उनका एक साथ मिलकर सामना भी किया. जब पहली बार प्रकाश पंत के गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने की खबर आई तो मुख्यमंत्री ने भी प्रकाश पंत के साथ हर पल खड़े होकर उनको हिम्मत दी.
शायद इसी हिम्मत के बलबूते प्रकाश पंत ने अमेरिका जाने से पहले मुख्यमंत्री को एक ऐसी बात कही जिसे याद कर सीएम त्रिवेंद्र के आंखों में आंसू आ गये.

पढ़ें-सरकारी नौकरी छोड़ आए थे राजनीति में, बेदाग रहा 'सफेद कुर्ता'

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत याद करते हुए बताते हैं कि प्रकाश पंत दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में भर्ती थे. इसके बाद जब प्रकाश पंत इलाज के लिए अमेरिका जाने लगे तो वे उनसे मिलने पहुंचे. रात का समय था, इस दौरान प्रकाश पंत ने उनसे कहा था कि वे अमेरिका से इलाज करवाकर जरूर वापस लौटेंगे. लेकिन उनका अब उनका शव वापस आ रहा है. यह कहते कहते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की आंखे नम हो गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details