उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खट्टर को दूसरी बार हरियाणा के CM बनने पर दी बधाई - देहरादून न्यूज

हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर शपथ ली है. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरियाणा पहुंचकर मनोहर लाल खट्टर को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं दी.

मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Oct 27, 2019, 6:37 PM IST

देहरादूनःमनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए हैं. रविवार को खट्टर ने मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोबारा सीएम का पद संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं दी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर शपथ ली है. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरियाणा पहुंचकर मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां पर सीएम त्रिवेंद्र ने मनोहर लाल खट्टर को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही दीपावली के त्योहार की भी बधाई दी.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को दीपावली की शुभकामनाएं देते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

ये भी पढ़ेंःराज्यपाल बेबी रानी और CM त्रिवेंद्र ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून पहुंचने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भी मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें रोशनी के त्योहार दीपावली की बधाई दी. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी उन्हें दीपावली के साथ प्रदेश के लिए बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details