देहरादूनःमनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए हैं. रविवार को खट्टर ने मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोबारा सीएम का पद संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं दी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर शपथ ली है. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरियाणा पहुंचकर मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां पर सीएम त्रिवेंद्र ने मनोहर लाल खट्टर को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही दीपावली के त्योहार की भी बधाई दी.